बोकारो। सियालजोरी स्थित इलेक्ट्रो स्टील वेदांता स्टील प्लांट के पावर प्लांट में रविवार सुबह करीब नौ बजे भीषण आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। जिले के सियालजोरी स्थित इलेक्ट्रो स्टील वेदांता स्टील के पावर प्लांट में आग लगने के कारण लाखों रुपये के क्षति कंपनी को उठानी पड़ी। वैसे अगलगी से हुई क्षति का सहीं आकलन अभी तक नहीं लग पाया। रविवार सुबह करीब नौ बजे एक बंदर के कूदने के कारण पावर प्लांट के ट्रांसफार्मर का तार टूट गया। जिसकी वजह से शार्ट सर्किट हुई और ट्रांसफार्मर में आग लग गयी। देखते हीं देखते ट्रांसफार्मर में लगी आग ने भयंकर रूप ले लिया।
अगलगी की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग के कर्मी पहुंचे। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अगलगी की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बावजूद कंपनी को लाखों रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। इस संबंध में कंपनी के वरीय अधिकारी डॉ सीपी पांडेय ने कहा कि आग लगने से पावर प्लांट का एक ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जल गया है। अगलगी से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है।