रामगढ़। गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़ के एक्साइज इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार शर्मा के द्वारा हेसापोड़ा और रजरप्पा प्रोजेक्ट में शराब के लिए छापामारी की गयी। छापामारी के दौरान दोनों जगहों से नकली शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया गया। इस छापेमारी के दौरान प्रदीप शर्मा ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम रजरप्पा प्रोजेक्ट के शरथ पोद्दार एवं हेसापोड़ा से पारसनाथ बेदिया है।

छापेमारी के दौरान दोनों स्थानों से भारी मात्रा में देसी शराब की पाउच, विदेशी शराब एवं बीयर की बोतलें बरामदगी की गयी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बरामद की गयी शराब में आधा से ज्यादा शराब नकली पाया गया। उन्होंने बताया कि यह धंधा काफी दिनों से चल रहा था और किसी के गुप्त सूचना के आधार पर यह छापामारी की गयी। प्रदीप शर्मा ने बताया कि एक्साइज कमिश्नर भोर सिंह यादव के निर्देश पर चुनाव और होली को मद्देनजर रखते हुए इस तरह की छापामारी प्रतिदिन की जाएगी ताकि अवैध एवं नकली शराब पर नकेल कसी जा सके। शराब की कुल कीमत पूछने पर उन्होंने बताया कि लगभग 20000 रुपये तक की शराब होगी। 

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version