जमशेदपुर। मुख्यमंत्री रघुवर दास के बेटे ललित दास की शादी का रिशेप्शन 10 मार्च को एग्रिको के ट्रांसपोर्ट मैदान एवं एग्रिको क्लब हाउस में होगा। इस दिन कोल्हान प्रमंडल से भाजपा समेत विभिन्न दलों के सांसद-विधायक, मंत्री, कॉरपोरेट हस्तियों समेत जमशेदपुर पूर्वी विस क्षेत्र के भाजपाई जुटेंगे। प्रशासन का मानना है कि रिसेप्शन में 15 से 20 हजार लोग जुटेंगे। ऐसे में शहर में 10 मार्च को सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक भारी वाहनों के परिचालन पर पूर्णत: रोक लगा दी है। शहर में भारी वाहनों का परिचालन भुइयांडीह होकर एग्रिको में मुख्यमंत्री आवास के सामने से टेल्को की ओर होता है। बस सेवा भी जारी रहेगी। नो-इंट्री को लेकर डीसी, एसएसपीे व ट्रैफिक डीएसपी के हस्ताक्षर से आदेश जारी किया गया है।
रांची और दिल्ली में भी होगा प्रीतिभोज
ललित और पूर्णिमा की शादी का रिसेप्शन जमशेदपुर के अलावा रांची और दिल्ली में भी होगा। रांची में 12 मार्च को जबकि 14 को दिल्ली में प्रीतिभोज है। रांची में झारखंड सरकार के मंत्रियों के साथ सत्ताधारी पार्टी के विधायक जुटेंगे। इसके साथ विपक्षी पार्टियों के नेताओं के भी आने की संभावना जताई जा रही है। रघुवर दास ने खुद नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन को शादी का कार्ड देकर आमंत्रित किया था। वहीं दिल्ली में 14 मार्च को होने वाले रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों के आने क संभावना है। शादी के दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पत्र के जरिए ललित और पूर्णिमा को शादी की शुभकामनाएं दी थी।
रिसेप्शन में जाने वालों के लिए यहां होगी पार्किंग की व्यवस्था
गोलमुरी से आने वाले: पुलिस लाइन स्कूल मैदान के पास पार्क में वाहन खड़ा कर सकेंगे।
टिनप्लेट, टिमकेन लिट्टी चौक और सिदगोड़ा की ओर से आने वाले एग्रिको दुगार्पूजा मैदान में वाहन खड़ा करेंगे।
साकची से आने वाले लोग सीतारामडेरा स्थित डीएलसी कार्यालय के पास मैदान में वाहन खड़ा करेंगे।
वीवीआईपी के वाहनों की पार्किंग स्थल एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान के सामने होगी।