जमशेदपुर। सीएम रघुवर दास ने कहा कि बेटी को भी बेटे की तरह बड़ा करो। क्योंकि एक बेटी पढ़ेगी, तो दो परिवार शिक्षित होगा। इसी बीच सीएम की नजर कांदरबेड़ा दोमुहानी सड़क के किनारे आजीविका के खाद्य सामग्री बेच रही बच्ची और उसकी मां पर पड़ी। सीएम ने जब बच्ची को बुलाया, तो वह लपक कर पहुंच गयी। सीएम ने भी बच्ची को गोद में उठा लिया। मौका था जमशेदपुर के कंदरबेड़ा दोमुहानी पथ लोकार्पण का।

यहां मुख्यमंत्री इन आदिवासी महिलाओं से मुखातिब थे। इस मौके पर उपस्थित महिलाओं ने मुख्यमंत्री का हाथ जोड़ अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप अपनी आजीविका के लिए सड़क किनारे दुकान लगा कर बैठी हैं। यह आपके आर्थिक स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त करेगा। लोकार्पण पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बड़ा साइनेज लगायें, ताकि वाहन को अपने निर्धारित स्थल जाने की पूर्ण जानकारी मिल सके।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version