नयी दिल्ली/कोयंबटूर। पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक पर पड़ोसी मुल्क और कांग्रेस के सवालों के बीच वायुसेना ने सोमवार को साफ किया कि बम टारगेट पर गिराये गये हैं। प्रेस ब्रीफिंग में वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने साफ किया कि एयर फोर्स ने सफलतापूर्वक टारगेट को हिट किया। एयर चीफ धनोआ से जब सवाल किया गया कि पाकिस्तान अभी भी बालाकोट में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाये जाने की बात को खारिज कर रहा है, तो उन्होंने कहा कि अगर हमने टारगेट हिट करने का प्लान बनाया था, तो हमने टारगेट हिट किया है। एयर स्ट्राइक में आतंवादियों की मौत से जुड़े सवाल के जवाब में वायुसेना प्रमुख ने कहा, हम टारगेट हिट करते हैं, मानव शवों को नहीं गिनते। हम सिर्फ यह देखते हैं कि टारगेट हिट किया है नहीं। हां, हमने हिट किया। धनोआ ने कहा, टारगेट के बारे में विदेश सचिव ने अपने बयान में साफ-साफ बता दिया था। हमने अपने टारगेट को हिट किया। अगर हम जंगल में स्ट्राइक किये होते तो उन्हें (पाकिस्तान) जवाब देने की क्या जरूरत थी।

मिग-21 बाइसन के इस्तेमाल को सही ठहराया : मिग-21 बाइसन का इस्तेमाल क्यों किया गया, इस सवाल के जवाब में वायुसेना प्रमुख ने कहा, ‘क्यों नहीं करेंगे। मैं चल रहे आपरेशन के बारे में कॉमेंट नहीं कर सकता। आॅपरेशन अभी भी जारी है। मिग 21 बाइसन अपग्रेडेड विमान है और हम अपने सभी उपलब्ध विमानों का इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने कहा, मिग-21 बाइसन एक अच्छा विमान है, उसे अपग्रेडे किया गया है। वह बेहतर रडार, एयर-टू-एयर मिसाइलें और बेहतर वीपन सिस्टम से लैस है। उसे अपग्रेड कर 3.5 जेनरेशन का कर दिया गया है।शाह ने कहा, 250 आतंकी मारे गये

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा कि भारतीय वायुसेना द्वारा पुलवामा आतंकी हमले के 13वें दिन की गयी एयर स्ट्राइक में 250 आतंकी मारे गये हैं। लक्ष्य जीतो कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने पिछले पांच सालों में आतंक पर की गयी दो स्ट्राइक को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने कैसे आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने एयर स्ट्राइक की और 250 आतंकियों को मार गिराया, वह भी हमारे देश को बिना कोई नुकसान पहुंचे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version