नयी दिल्ली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच वनडे की सीरीज के चौथे मुकाबले में 359 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम के एलेक्स केरी और एश्टन टर्नर क्रीज पर हैं। टर्नर ने वनडे में अपना पहला अर्धशतक लगाया। हैंड्सकॉम्ब ने करियर का पहला शतक लगाया। वे 117 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने उस्मान ख्वाजा के साथ तीसरे विकेट के लिए 192 रन की साझेदारी की। ख्वाजा करियर का दूसरा शतक लगाने से चूक गए। वे 91 रन पर पवेलियन लौट गए।
ऐसे गिरे आस्ट्रेलिया के विकेट
पहला विकेट (0.4 ओवर): भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में भारतीय टीम को शुरूआती सफलता दिलाई। उन्होंने आॅस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच को शून्य पर बोल्ड कर दिया। दूसरा विकेट (3.3 ओवर): भुवनेश्वर के बाद जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर शॉन मार्श को बोल्ड कर दिया। मॉर्श ने 10 गेंद में छह रन बनाए। तीसरा विकेट (33.1 ओवर): दो विकेट जल्दी लेने के बाद टीम इंडिया को तीसरी सफलता 30 ओवर बाद मिली। 34वें ओवर की पहली गेंद पर बुमराह ने ख्वाजा को आउट कर दिया। बुमराह की बाउंसर को ख्वाजा संभाल नहीं सके और कुलदीप यादव को कैच बैठे।
चौथा विकेट (36.1 ओवर): कुलदीप ने 37वें ओवर की पहली गेंद पर भारतीय टीम को सबसे बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने मैक्सवेल को एलबीडब्ल्यू कर दिया। मैक्सवेल ने 13 गेंद पर 23 रन बनाए।पांचवां विकेट (41.1 ओवर): युजवेंद्र चहल ने हैंड्सकॉम्ब को आउट कर टीम इंडिया को पांचवीं सफलता दिलाई। हैंड्सकॉम्ब 117 रन बनाकर लोकेश राहुल को कैच दे बैठे।
धवन पर भारी पड़ी हैंड्सकॉम्ब-टर्नर की पारी, आस्ट्रेलिया ने चौथा वन-डे 4 विकेट से जीता
पीटर हैंड्सकॉम्ब (117) और एश्टन टर्नर (84*) की बेहतरीन पारियों की बदौलत आस्ट्रेलिया ने रविवार को चौथे वन-डे में टीम इंडिया को 4 विकेट की करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है। सीरीज का पांचवां व अंतिम मुकाबला बुधवार को दिल्ली में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और शिखर धवन के उम्दा शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 359 रन बनाए। जवाब में आॅस्ट्रेलिया ने 14 गेंद शेष रहते छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पीटर हैंड्सकॉम्ब ने वन-डे करियर का अपना पहला शतक जमाया और इस जानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन आॅफ द मैच चुना गया।