गुमला। सदर थाना क्षेत्र के अंबागढ़ा पुल के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे पीएलएफआइ के तीन उग्रवादियों को पुलिस ने मंगलवार की शाम धर-दबोचा। पुलिस ने उनके पास से हथियार और गोली भी बरामद किया है। बुधवार को एसपी अंजनी झा ने बताया कि पीएलएफआइ के विरुद्ध यह बड़ी सफलता है।
कई आपराधिक कांडों में संलिप्त रहने की बात स्वीकारी
पकड़े गये उग्रवादियों में रकमसेरा गांव निवासी दशरथ गोप के पुत्र अजय गोप, इसी गांव के निवासी गोपाल गोप के पुत्र अजय गोप और धनगांव करमटोली के बली गोप शामिल है। पूछताछ में तीनों ने किसी घटना को अंजाम देने की योजना बनाने और पूर्व में कई आपराधिक कांडों में संलिप्त रहने की बात स्वीकार की है।
तीनों पहले भी जा चुके हैं जेल
एसपी अंजनी झा ने ने कहा कि गुप्त सूचना मिलने के बाद उनके निर्देश पर अभियान एसपी बृजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद तीनों को पकड़ा गया। ये उग्रवादी पूर्व में हत्या व आर्म्स एक्ट के केस में जेल जा चुके हैं। इनके पास से एक देशी दोनाली बंदुक, एक देशी कट्ठा, 12 बोर की जिंदा गोली, एक 12 बोर का खोखा और दो 315 बोर का जिंदा गोली मिली है।