हजारीबाग। कटकमदाग थाना क्षेत्र में कुसुंभा गांव के पास बुधवार सुबह दो हाइवा की टक्कर में एक हाइवा चालक की मौत हो गयी। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने उचित मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर हजारीबाग-बड़कागांव पर ओदरना मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया है। फिलहाल, मौके पर पुलिस, एनटीपीसी प्रबंधन और मृतक के परिजनों के बीच बातचीत जारी है।
घटनास्थल पर ही चालक की मौत
मृतक की पहचान बड़कागांव थाना क्षेत्र के सिकरी गांव निवासी 28 वर्षीय मनोज कुमार के रुप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि कदमदाग के कुसुंभा गांव में देर रात एक हाइवा खराब हो गया था। जिसके बाद उसके चालक ने गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया था। सुबह हाइवा चालक मनोज बड़कागांव से बानादाह कोल डंपिंग एरिया में कोयला खाली करने जा रहा था। इसी दौरान रात के अंधेरे में सड़क किनारे खड़े हाइवा को वो देख नहीं पाया। सड़क किनारे पहले से खड़े हाइवा में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मनोज की मौके पर ही मौत हो गयी।
त्रिवेणी सैनिक कंपनी का ड्राइवर था मृतक
मृतक के पिता ने बताया कि मनोज एनटीपीसी के अधीन त्रिवेणी सैनिक कंपनी में हाइवा चलाने का काम करता था। उन्होंने बताया कि जिस सड़क पर हादसा हुआ है वो एनटीपीसी द्वारा कोयला लाने और ले जाने के लिए बनाया गया है। इस सड़क पर अन्य कोई दूसरी गाड़ियां नहीं चलती।