रांची। झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन महागठबंधन की कवायद में तेजी से जुट गये हैं। हेमंत सोरेन गुरुवार को दिल्ली रवाना हुए। दिल्ली में उनकी शुक्रवार को कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह से मुलाकात होनी है। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान सीट शेयरिंग पर अंतिम रूप से चर्चा होगी। कारण बीते दिनों हेमंत और बाबूलाल की मुलाकात के बाद बाबूलाल मरांडी ने साफ कर दिया था कि हेमंत सोरेन महागठबंधन के स्वरूप में सुलझायें। इसके लिए उन्होंने हेमंत सोरेन को अधिकृत भी किया था। इसे लेकर शुक्रवार की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।
हेमंत के बयान से कांग्रेस असहज
ट्विटर चौपाल के दौरान बीते बुधवार को हेमंत सोरेन द्वारा दिये गये एक बयान से भी कांग्रेस और अन्य घटक दल असहज महसूस कर रहे हैं। दरअसल हेमंत सोरेन ने चौपाल के दौरान एक सवाल का जबाव देते हुए कहा था कि कभी-कभी ऊंची मंजिल पाने के लिए कंकड़-पत्थर की सीढ़ी भी बनानी पड़ती है। इससे महगठबंधन के घटक दल असहज हो गये हैं। कांग्रेस हो या झाविमो दोनों को ही लगता है कि आनेवाले दिनों में जिसे प्रदेश की बागडोर सौंपने की बात हो रही है, उसके इस तरह के बयान को हलके में नहीं लिया जा सकता। हेमंत सोरेन का उस बयान को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नहीं पचा पा रहे हैं।