रांची। पुलिस मुख्यालय ने होली के दौरान विशेष चौकसी बरतने और अलर्ट रहने संबंधित आदेश सभी जिलों को जारी कर दिया है। जिलों को जारी आदेश में खुफिया रिपोर्ट का हवाला दिया गया है, संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी दी गयी है। आदेश दिया गया है कि 21 मार्च को होली पर दूसरे संप्रदाय के व्यक्ति, धार्मिक स्थानों पर जबरन रंग अबीर लगाने, फेंके जाने से तनाव की आशंका बनी रहती है। इससे विधि-व्यवस्था प्रभावित होती है। यह भी कहा गया है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए सांप्रदायिक तनाव तथा सामान्य घटनाओं को भी राजनीतिक व सांप्रदायिक रूप दिया जा सकता है।

इन बिंदुओं पर जिलों को दी गयी गोपनीय रिपोर्ट
– विगत तीन वर्ष में होली के मौके पर घटित घटना तथा पंजीकृत कांड का संक्षिप्त विवरण।
– पूर्व के सांप्रदायिक कांडों में संलिप्त अभियुक्त, जिनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई, उनका नाम और पता।
– संवेदनशील स्थान एवं क्षेत्र जहां होली के अवसर पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है।
– अवैध शराब बिक्री के स्थान एवं विक्रेता का नाम-पता।
– अवैध वधशाला संचालकों का नाम-पता व मोबाइल नंबर।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version