चतरा। कार्यकर्ताओं के त्राहिमाम पत्र के जवाब में नीलम देवी ने भी अपना पक्षा रखा है। उन्होंने कहा कि मैं पिछड़ी जाति से हूं, इसलिए मुझे पचा पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है। षड्यंत्र के तहत त्राहिमाम पत्र केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है। अन्य दल से भाजपा में आयी हूं, इसलिए भाजपा के कार्यकर्ताओं से थोड़ी दूरी रही है, पर जब वे मेरे करीब आयेंगे, तो उनकी नाराजगी दूर हो जायेगी। समय रहते सब ठीक हो जायेगा। नक्सल से मेरा कोई संबंध नहीं है। भाजपा बड़े अंतर से चतरा लोकसभा जीतेगी। सभी मिलकर मोदी जी के मिशन को पूरा करेंगे। बेटी पढ़ाओ-बेटी बढ़ाओ मिशन को ऐसे ही कुछ लोग बर्बाद करना चाहते हैं। चतरा को स्थानीय एवं महिला उम्मीदवार मिलने की संभावना है, जिस पर उन्हें गर्व होना चाहिए।

बता दें कि नीलम देवी ने दो दिन पहले ही झाविमो नेता प्रभात भुईयां के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। पिछले संसदीय चुनाव में चतरा से झाविमो प्रत्याशी के रूप में उन्हें मैदान में उतारा गया था। उस चुनाव में उन्हें तीसरा स्थान मिला था। नीलम देवी को 1.04 लाख से कुछ अधिक मत मिले थे।
भाजपा में शामिल होने के बाद ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि पार्टी उन्हें चतरा से प्रत्याशी बना सकती है। नीलम देवी का कहना है कि वह बिना शर्त पार्टी में शामिल हुई हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version