रामबन। शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में टैक्सी 500 फीट गहरी खाई में गिर गयी। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस के मुताबिक, टैक्सी यात्रियों को लेकर चंदेरकोट से राजगढ़ जा रही थी। इसी दौरान ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कुंदा नल्लाह के पास कार खाई में गिर गयी। पुलिस अधिकारी ने बताया, स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया। दो महिला और एक बच्चा समेत पांच लोगों के शव बरामद कर लिए गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Previous Articleलालू से मिले तारिक अनवर, जाना हालचाल
Next Article भारत-अमेरिका मिलकर बनायेंगे किफायती यूएवी