घाटशिला। जमशेदपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर धालभूमगढ़ थाना अंतर्गत रेलवे कॉलोनी स्थित निर्माणाधीन आइसक्रीम फैक्ट्री में रविवार को अचानक हुए ब्लास्ट में एक मजदूर की मौत हो गयी। घटना के वक्त फैक्ट्री में मरम्मत का काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ। उधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया। फिलहाल, मामले में केस दर्ज नहीं कराया गया है।
आक्रोशित परिजनों ने की मुआवजे की मांग
मृतक की पहचान 30 वर्षीय गोपीनाथ दास के रूप में हुई है। गोपी नाथ चाकुलिया प्रखंड का रहने वाला था। फिलहाल वो पत्नी और बच्चों के साथ धारभूमगढ़ थाना क्षेत्र स्थित अपने ससुराल में रह रहा था। घटनास्थल पर मौजूद अन्य लोगों ने बताया कि फैक्ट्री मालिक का नाम जगरनाथ तिवारी है। फैक्ट्री निर्माणाधीन है। यहां काम को अंतिम रुप दिया जा रहा था। इसी दौरान अचानक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। घटना में मजदूर गोपीनाथ की मौके पर ही मौत हो गयी। उधर, घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने 20 लाख रुपये मुआवजा की मांग की। फिलहाल, फैक्ट्री मालिक और मृतकों के परिजनों के बीच चार लाख रुपये मुआवजा पर बात बनी है। जिसमें 50 हजार रुपये तत्काल सहायता राशि जबकि बाकी के 3.50 लाख रुपये चेक के जरिए दिए जाने की बात कही गयी है।