झरिया। धनबाद के एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर झरिया थाना क्षेत्र के हमीद नगर बालू बैंकर के समीप एक घर के अंडरग्राउंड रूम में शनिवार को पुलिस टीम ने छापेमारी कर मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया। दर्जनों अर्धनिर्मित एवं निर्मित हथियारों के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए डीएसपी मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया गया। एसओजी टीम के साथ सिंदरी डीएसपी प्रमोद केसरी एवं झरिया इंस्पेक्टर रणधीर कुमार भी शामिल थे।
पुलिस टीम ने जाल बिछा कर साबिर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने छापेमारी की और तहखाने से कई आर्म्स, हथियार बनाने के औजार सहित अर्धनिर्मित हथियारों का जखीरा पकड़ा। पुलिस ने इस दौरान हथियार बना रहे आधा दर्जन कारीगरों को भी गिरफ्तार किया। धनबाद के एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर जानकारी मिली थी कि झरिया के एक मुहल्ले में संगठित रूप से अवैध हथियार बनाये जा रहे हैं। जिस पर पुलिस के द्वारा छापेमारी की गयी जिसमें भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित एवं निर्मित हथियार बरामदगी के साथ पांच लोग पकड़े गये हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।