जम्मू। सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के गढ़ में बड़ा हमला किया है। पिछले 36 घंटे से जारी मुठभेड़ में सेना ने सात आतंकियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ गुरुवार से तीन जगहों पर चल रही है। मारे गये आतंकियों में जैश का एक कमांडर भी शामिल है। जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को बांदीपोरा के हाजिन में दो आतंकियों को मार गिराया। एक आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है। दरअसल, गुरुवार को बांदीपोरा के हाजिन के मीर मोहल्ला में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान आतंकी छिपने के लिए एक घर में घुस गये थे। इसके अलावा जम्मू कश्मीर के सोपोर में तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग की है। गुरुवार को भी सोपोर में आतंकियो ने पुलिस पर ग्रेनेड फेंका था। हमले में एसएचओ मुदिस्सर गिलानी और एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गये थे।
वहीं, जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में दो-तीन आतंकियों के घेरे जाने की खबर है। शोपियां के इमाम साहब इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। माना जा रहा है कि यहां एक रिहायशी मकान में दो-तीन आतंकवादी छुपे हुए हैं। बारामुला में मारे गये दोनों आतंकियों की पहचान हो गयी है। इनमें से एक आमिर रसूल है, जो सोपोर में रहता था, जबकि दूसरा आतंकवादी पाकिस्तानी नागरिक है।
पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड मुदस्सिर का करीबी सज्जाद दिल्ली में गिरफ्तार, नयी दिल्ली। दिल्ली की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस ने जैश कमांडर को गिरफ्तार किया है। जैश कमांडर का नाम सज्जाद खान है। स्पेशल सेल की टीम ने उसे गुरुवार की रात को लाल किले के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सज्जाद को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने पकड़े गये आतंकी को 29 मार्च तक एनआइए की कस्टडी में भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि सज्जाद पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर मुदस्सिर अहमद खान का करीबी है। जानकारी मिली है कि पुलवामा हमले से पहले ही सज्जाद वहां से भागकर दिल्ली पहुंच गया था, लेकिन वह हमले के मास्टर माइंड मुदस्सिर के लगातार संपर्क में था। सज्जाद खान जम्मू कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला है। सज्जाद को हमले की साजिश की सारी जानकारी थी। जांच में सामने आया है कि सज्जाद के दो भाई भी जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य थे, लेकिन दोनों को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था।
आतंकियों ने ढाल बनाये गये मासूम को मार डाला
मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने एक बुजुर्ग और 12 साल के एक मासूम को बंधक बना रखा था। इसमें मासूम बच्चे को आतंकियों ने मार डाला। बताया जा रहा है कि मासूम के मां-बाप आतंकियों से उसे छोड़ देने की गुहार लगाते रहे। पर, आतंकियों का दिल नहीं पसीजा। आतंकियों ने मासूम को मार डाला। पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने इस मासूम बच्चे सहित दो लोगों को बंधक बनाकर रखा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा बल एक नागरिक को बचा पाने में सफल रहे।