आजाद सिपाही संवाददाता
कोडरमा। इंटर की परीक्षा में भौतिकी के प्रश्न पत्र के लीक होने के मामले का उद्भेदन कर लिया गया है। इस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। मंगलवार देर शाम को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक एम तमिल वाणन द्वारा संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन कर मामले की जानकारी दी गयी। उपायुक्त ने बताया कि इंटर की परीक्षा में भौतिकी का प्रश्न पत्र शनिवार को परीक्षा शुरू होने से पहले लीक होने का मामला प्रकाश में आया था। इसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।
जिसमें प्लस टू उच्च विद्यालय बगोदर के अनुसेवक अजय कुमार यादव ग्राम कपिलो को पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ हेतु रखा गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अजय कुमार यादव द्वारा अभिषेक कौशल को जो एक कोचिंग का संचालक है। प्रश्न पत्र भेजा था। अभिषेक कौशल ने दो हजार में पवन साहू से बात की थी, परंतु रकम का लेन-देन नहीं हुआ था। इसके बाद प्रश्न पत्र को मेंटल ग्रुप में भेजा और अन्य ने इसका लाभ उठाया। पप्पू यादव द्वारा फेसबुक पर इस प्रश्न पत्र को डाला गया। एसपी ने बताया कि पूछताछ की जा रही है। इस पूरे प्रकरण में एसपी एसडीपीओ एसडीओ कोडरमा-गिरिडीह हजारीबाग के आपसी समन्वय द्वारा त्वरित कार्रवाई की गयी। टीम में एसडीपीओ बरही, सरिया शामिल थे। डीसी हजारीबाग एवं गिरिडीह भी शामिल थे।
एसडीओ कोडरमा ने बताया कि जिन जिन लोगों द्वारा प्रश्न पत्र का लाभ उठाया गया है। प्रावधान अनुकूल उनके विरुद्ध दंड दिया जायेगा। जिसमें 6 महीने की सजा या दो हजार का जुर्माना देना पड़ेगा। इस प्रश्न पत्र लीक में प्लस टू उच्च विद्यालय बगोदर के सेंटर सुपरिटेंडेंट से लेकर सभी शिक्षकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी। सभी को हटा दिया जायेगा। साथ ही दोषी पाये जाने वाले बच्चों की कॉपी की जांच नहीं की जायेगी।