लातेहार। बालूमाथ थाना क्षेत्र के बारियातू गोनिया के पास बीती देर रात बाइक और स्कॉपियो की टक्कर हो गयी। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों में से एक की मौत हो गयी। दो गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इधर, हादसे के बाद ड्राइवर स्कॉर्पियो लेकर मौके से भाग निकला। बाइक सवार शादी समारोह से लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। बालूमाथ थाना चौक के पास बुधवार की सुबह पांच बजे से आठ बजे तक मुआवजे की मांग को लेकर जाम रहा। पुलिस-प्रशासन द्वारा समझाने पर लोगों ने जाम हटाया।
शादी समारोह में गये थे
मृतक की पहचान कैलाश राम(25) के रूप में की गयी। जबकि घायल राजकुमार भुइंया और अनूप भुइंया को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों ने बताया कि सभी रात में एक ही बाइक से चतरा से लौट रहे थे। एक शादी समारोह में शामिल होने गये थे। जैसे ही उनकी बाइक गोनिया के पास पहुंची। सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों सड़क पर गिर गये।
स्थानीय लोगों ने की मदद
स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया और पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। डॉक्टर्स ने कैलाश को मृत घोषित कर दिया। जबकि राजकुमार भुइंया और अनूप भुइंया का इलाज जारी है।