चतरा। लातेहार जिला उपाध्यक्ष और चतरा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने राष्टय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिख कर चतरा लोकसभा क्षेत्र से नीलम देवी को प्रत्याशी नहीं बनाने का आग्रह किया है। पार्टी पदाधिकारियों ने राष्टय अध्यक्ष को लिखा है कि नीलम देवी को झारखंड के बड़े नक्सली नकुल यादव का समर्थन प्राप्त है।
नकुल यादव वही नक्सली है, जिसने पार्टी के बड़े नेता के परिवार की हत्या की थी। ऐसे में पार्टी को नक्सल समर्थन प्राप्त नेत्री को टिकट नहीं देना चाहिए। हमारी पार्टी शुरू से नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई लड़ती रही है। आज इसी का नतीजा है कि झारखंड पूरी तरह से नक्सलवाद से मुक्ति की राह पर है। पार्टी पदाधिकारियों ने नीलम देवी का विरोध राज्य के नेताओं के समक्ष भी किया है।
इन नेताओं ने कहा है कि यदि ऐसे किसी नेता को पार्टी का उम्मीदवार बनाया जाता है, तो इससे आम लोगों ने गलत संदेश जायेगा। राज्य के नक्सल प्रभाव वाले इलाकों में भी इसका विपरीत असर पड़ सकता है। नेताओं का कहना है कि उनका विरोध नीलम देवी से नहीं, बल्कि नक्सलियों से है, जिनके खिलाफ पार्टी को बड़ा बलिदान देना पड़ा है। नक्सली हमेशा से भाजपा के खिलाफ रहे हैं और इसलिए उनका समर्थन हासिल करनेवाले किसी प्रत्याशी को पार्टी का चुनाव चिह्न नहीं दिया जाना चाहिए।