पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर पर्रिकर (63) का निधन हो गया। रविवार शाम 6.40 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। अंतिम दर्शन के लिए उनकी पार्थिव देह घर से भाजपा कार्यालय से लायी गयी थी। इसके बाद इसे कला अकादमी में भी कुछ देर रखा गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा पहुंचकर पर्रिकर को श्रद्धांजलि दी। शाम पांच बजे कैंपल स्थित एसएजी मैदान में अंतिम संस्कार किया जायेगा। पर्रिकर का एक साल से पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज चल रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पर्रिकर आधुनिक गोवा के निर्माता थे। उनके फैसलों ने भारतीय रक्षा क्षमताओं को बढ़ाया। उनके फैसलों ने भारतीय रक्षा क्षमताओं को बढ़ाया। पर्रिकर की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा पहुंचे। राहुल ने कर्नाटक में अपनी जनसभा से पहले पर्रिकर को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा।
आइआइटीयन थे पर्रिकर
13 दिसंबर 1955 को गोवा के मापुसा में जन्मे पर्रिकर पहले ऐसे मुख्यमंत्री थे। जो आइआइटी से पासआउट थे। वह चार बार 2000-2002, 2002-05, 2012-2014 और 14 मार्च 2017-17 मार्च 2019 तक चार बार मुख्यमंत्री रहे। 2014 में जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनी थी। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह गोवा की राजनीति छोड़कर केंद्र की राजनीति में आयें। इसके बाद पर्रिकर को रक्षामंत्री बनाया गया था।
पत्नी का भी कैंसर से निधन हुआ था
पर्रिकर की पत्नी मेधा का भी कैंसर से निधन हो गया था। उनके दो बेटे उत्पल और अभिजात हैं। उत्पल ने अमेरिका की मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। अभिजात कारोबारी हैं।