नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आसन्न लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को अनोखी पहल की। आजादी के बाद से पहली बार की गयी इस पहल के तहत उन्होंने 71 हस्तियों को ट्वीट कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने की अपील की है। इनमें राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, मायावती जैसे उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, सुपर स्टार अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अन्य क्षेत्रों के अग्रणी लोग शामिल हैं। पीएम ने कुल 31 ट्वीट किये हैं।
प्रधानमंत्री ने क्रिकेटरों को लिखा है कि आपने हमेशा क्रिकेट के मैदान पर उत्कृष्ट रिकॉर्ड स्थापित किया है, लेकिन इस बार भारत के 130 करोड़ लोगों को उच्च मतदाता का नया रिकॉर्ड स्थापित करने के लिए प्रेरित करें। देश की राजनीतिक हस्तियों को किये गये ट्वीट में मोदी ने कहा है कि इस चुनाव में मतदान के लिए वोटरों को प्रोत्साहित करें। ज्यादा मतदान लोकतंत्र के लिए अच्छा होता है।
प्रधानमंत्री ने अपने ब्लॉग में भी लोकतंत्र के महापर्व की सफलता के लिए चरणश: चार अनुरोध किये। इसमें उन्होंने मतदान के लिए पंजीकरण करने, मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने और इसकी पुष्टि करने, मतदान में सोच-समझकर निर्णय लेने और दूसरों को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की है।
पीएम की अपील पर अखिलेश का तंज
प्रधानमंत्री के ट्वीट के बाद सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इस अपील पर तंज कसा। अखिलेश ने लिखा कि दिल खुश हुआ कि प्रधानमंत्री जी भी महागठबंधन से महा परिवर्तन की अपील कर रहे हैं। मैं भी सभी भारतीय नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें और नया प्रधानमंत्री चुनें।