लंदन : पंजाब नैशनल बैंक का 14 हजार करोड़ रुपये लेकर देश से चंपत होने वाले जिस नीरव मोदी को सरकार ढूंढ रही है, वह लंदन के वेस्ट एंड में एक आलीशान अपार्टमेंट में रह रहा है और वहीं हीरे का नया कारोबार भी शुरू किया है। नीरव मोदी को लंदन में एक अंग्रेजी अखबार ने ढूंढ निकाला है। अंग्रेजी अखबार के संवाददाता ने इस दौरान नीरव मोदी से कई सवाल भी किए, जिनका उसने कोई जवाब नहीं दिया।
48 वर्षीय ‘भगोड़ा’ कारोबारी नीरव मोदी ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट के निकट एक लग्जरी फ्लैट में रह रहा है और सोहो में हीरे का नया कारोबार शुरू किया है। नीरव मोदी एक नए लुक में दिख रहा है। वह बेहद स्वस्थ और खड़ी मूंछ के साथ दिख रहा है।
रिपोर्टर ने नीरव मोदी से जब पूछा कि आपके ऊपर कई लोगों के काफी सारे कर्ज हैं, इस बारे में आप क्या कहेंगे, जिसका नीरव ने ‘नो कॉमेंट’ में जवाब दिया। संवाददाता ने पूछा कि आपने जिनके पैसे लिए हैं, वे आपको ढूंढ रहे हैं, जिसके जवाब में नीरव मोदी ने ‘सॉरी, नो कॉमेंट’ कहा। जब उससे पूछा गया कि उनका लंदन में कितने दिनों तक रहने का इरादा है, जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।