अमेठी, पटना । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राहुल गांधी के गढ़ अमेठी और लालू प्रसाद के गढ़ पटना में विपक्षी दलों को जमकर कोसा। कहा कि हमारी सरकार में ही राफेल उड़ेगा। अमेठी अब एक परिवार के नाम पर नहीं, एके-203 रायफल के नाम पर जाना जायेगा। अमेठी के गौरीगंज में जनसभा में कहा, हमारी सरकार ने पिछले 4.5 साल में 2.30 लाख से ज्यादा बुलेटप्रूफ जैकेटों के आॅर्डर दिये। उन्होंने जिले को 540 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। कहा कि इन (कांग्रेस) लोगों ने देश की सुरक्षा की परवाह नहीं की। इन लोगों ने ही सेना के जवानों के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट नहीं खरीदे। इन लोगों ने ही तोप के लिए सेना को इंतजार करवाया और अब राफेल विमान का सौदा न हो, इसके लिए झूठ पर झूठ बोल रहे हैं। राफेल विमान से देश की सेना की ताकत बढ़ेगी, लेकिन कमीशन न मिल पाने से नाराज कांगेस के लोग ये सौदा नहीं होने देना चाहते।
अमेठी में बनेगी एके 203 राइफल, एके 47 की जगह लेगी
प्रधानमंत्री ने कोरवा के आयुध निर्माण फैक्टरी में असॉल्ट राइफल एके 203 की यूनिट का शुभारंभ किया। एके-203 भविष्य में एके 47 की जगह लेगी। कहा कि कुछ लोग जगह -जगह भाषण करते रहते हैं – मेड इन उज्जैन, मेड इन जैसलमेर, मेड इन बड़ौदा। लेकिन ये मोदी है, अब यहां बनने वाली राइफल मेड इन अमेठी के नाम से जानी जायेगी। एके-203 राइफलों से आतंकियों और नक्सलियों के साथ होनेवाली मुठभेड़ों में हमारे सैनिकों को निश्चित रूप से बहुत बढ़त मिलने वाली है।
अमेठी में विकास होगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा
मोदी ने कांग्रेस के गढ़ अमेठी में कांग्रेस, राहुल गांधी और गांधी परिवार का नाम लिये बिना जिले के पिछड़ेपन के लिए उन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने जनता से ‘जय रामजी की’ कहकर अपने भाषण की शुरुआत की। कहा कि अमेठी पूरे देश के लिए ‘सबका साथ सबका विकास’ का एक उदाहरण है। हमने अमेठी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। मोदी ने कहा कि जो काम आठ-नौ साल पहले हो जाना चाहिए था, वह अब हो रहा है। यहां के सांसद राहुल गांधी ने अमेठी के युवाओं को रोजगार भी नहीं दिया।