रामगढ़। राजस्थान के झुंझुनू से भारत भ्रमण को निकली श्री राणी सती दादी जी की दिव्य ज्योति यात्रा रविवार शाम चार बजे रामगढ़ पहुंची। इसका स्वागत मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट, महिला मंगल समिति के सदस्य, दादी भक्त एवं पूरे समाज के लोगों ने किया। शोभायात्रा के लिए पूरे शहर में पांच तोरण द्वार बनाये गये हैं। शोभायात्रा के आगे ताशा और बैंड पार्टी दादी जी के गीतों की मधुर धुन बजाते चल रहे थे। शोभायात्रा में दो घोड़ों पर सवार भक्त फूल बरसाते हुए आगे- आगे चल रहे थे। पानी का छिड़काव भी किया जा रहा था। दादी जी के रथ के पीछे महिला मंगल की सदस्य, समाज के लोग, मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट के सदस्य भजन कीर्तन करते चल रहे थे। प्रसिद्ध भजन गायक कमल बगड़िया एवं उनकी टीम भजन कीर्तन करते चल रही थी। दिव्य ज्योति यात्रा शहर में थाना चौक स्थित होटल शिवम इन के बाहर से आरंभ हुई। यहां भारत विकास परिषद के सदस्यों ने स्वागत किया।
शहर के झंडा चौक में मारवाड़ी महिला समिति, चट्टी बाजार में मारवाड़ी धर्मशाला संस्था, लोहारटोला में रामगढ़ गौशाला कमेटी, मेन रोड में मारवाड़ी युवा मंच, दादी मंदिर रोड में मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट एवं महिला मंगल समिति के द्वारा ज्योति यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। रास्ते भर फूलों की बारिश और अबीर की होली होती रही। शोभायात्रा में समाज की महिलाएं आकर्षक वेशभूषा में सजी दिखीं। रात में श्री राणी सती दादी मंदिर में दो घंटे का भजन कीर्तन कार्यक्रम हुआ। प्रसाद का वितरण किया गया।
शोभायात्रा एवं स्वागत समारोह में मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट के बजरंग लाल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, महेश रानीलिया, कमल सिंघानिया, महेश वडेरा, श्याम सुंदर परशुरामपुरिया, गोविंद मेवाड़, रेणु मेवाड़, विजय मेवाड़, रमेश बोंदिया, रंजीत चौधरी, राजकुमार अग्रवाल, विमल बुधिया, प्रदीप सिंह, महावीर अग्रवाल, शिवकुमार अग्रवाल, महेश अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, बबलू मोदी, मुरारी पोद्दर, विजय अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, अजय अग्रवाल, सुमन गोयल, मंजू अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, निर्मला, शीला जैन, खुशी जैन, अनीता शर्मा, बुलबुल अग्रवाल, संगीता बुधिया, पुष्पा अग्रवाल, सीमा जैन, संजना अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सुमन चौधरी, अरुणा जैन, उषा परशुरामपुरिया, उर्मिला शाह, सुनीता शर्मा, सुधा गोयल, पुष्पा अग्रवाल सहित सैकड़ों महिलाएं शामिल थीं।