धनबाद/झरिया। शनिवार की रात झरिया थाना क्षेत्र के हमीदनगर बालू बैंकर स्थित दो घरो में संचालित दो अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस द्वारा उद्भेदन सहित भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया। गिरफ्तार किये गये आधा दर्जन लोगों से पूछताछ के आधार पर रविवार को पुलिस ने दर्जनों संदिग्ध गुप्त स्थानों पर छापेमारी कर तथ्यों को जुटाने में लगी रही। वहीं उद्भेदन के एक दिन पूर्व उक्त फैक्ट्री से निर्मित दो दर्जन के लगभग पिस्टल सिंदरी में बेचे जाने को लेकर एक यूनियन नेता सहित एक सत्ताधारी दल के नेता को पुलिस हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार उक्त गन फैक्ट्री पिछले कई माह से संचालित थी। जिसमें स्थानीय अपराधियों के साथ अंतरराज्यीय अपराधियों का गिरोह भी संलिप्त है। मुख्य सरगना माने जाने वाले भोलू अंसारी, आरिफ अंसारी एवं चुन्ना अंसारी पुलिस छापेमारी से एक घंटा पूर्व होरलाडीह के रास्ते फरार होने में सफल रहा। सूत्रों के अनुसार वे सभी पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेडलाइट एरिया स्थित अपने किसी रिश्तेदार के यहां शरण ले सकते हैं, क्योंकि बंगाल के इन्हीं इलाकों में उनके द्वारा निर्मित अवैध हथियार भारी मात्रा में खपाये जा रहे थे।
मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन के मामले में रविवार को पुन: धनबाद एसएसपी किशोर कौशल ने पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाने के बाद आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि फिलहाल छह लोगों की गिरफ्तारी की गयी है। जिसमें मो जसीम, भोलू उर्फ सद्दाम, सोनू उर्फ एहतेशाम चारों मुंगेर जिला निवासी आर्म्स बनाने माहिर साथ ही और राजन पासवान केंदुआडीह साबिर नीचे कुल्ही झरिया निवासी को गिरफ्तार किया गया है। छापामारी के दौरान पुलिस ने सैकड़ों निर्मित और अर्धनिर्मित पिस्टल सहित गोली, मैगजीन, हथियार बनाने का सामना बरामद किया है।
एसएसपी ने बताया कि फिलहाल तीन और लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। दो अन्य आरोपी आरिफ और इसरार अहमद उर्फ भोलू फिलहाल फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी भी पुलिस द्वारा जल्द ही कर ली जायेगी। सभी आरोपियों का अलग थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अवैध हथियार बनाने वाले कारीगर भी पूर्व में बिहार के मुंगेर जिले में ही इसी प्रकार के मामले में जेल जा चुका है।
कैसे हुआ मिनी गन फैक्ट्री का भांडाफोड़
एसएसपी ने बताया कि पूर्व से ही झरिया में अवैध हथियार निर्माण की सूचना मिल रही थी। डीएसपी लॉ एंड आर्डर मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया था। शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर झरिया के नीचे कुल्ही में छापामारी कर साबिर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया व उसी के निशानदेही पर झरिया के हमीद नगर में छापामारी कर गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। वहीं बगल में ही एक अन्य घर में हथियार बनाये जाने की सूचना पर छापेमारी की गयी। जहां से भी भारी पैमाने पर हथियारों का जखीरा बरामद किया गया। इस दैरान सिंदरी डीएसपी रणजीत केशरी, झरिया थानेदार रणधीर सिंह, एसएसपी की एसओजी टीम सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान थे।
जब्त हथियार
पूर्ण निर्मित पिस्टल -45
जिंदा गोली – 35
मैगजीन – 112
अर्धनिर्मित पिस्टल -95
अर्धनिर्मित मैगजीन- 135
अर्धनिर्मित बैरल – 110
अर्धनिर्मित पिस्टल – 08
मैगजीन स्प्रिंग – 11
लेथ मशीन – 32
हथौड़ी – 10
हैंड डाई ड्रिल मशीन -07
रेती- 44
हेक्सा ब्लेड सहित – 20
फाइवर प्लेट – 20
सरस पत्ता – 2 किलोग्राम
चदरा कटर – 02
इलेक्ट्रिक ड्रिल मशीन-01
हैंड्स बेस -05
इलेक्ट्रिक कटर मशीन – 01
घड़ी कांटा मशीन – 01
इलेक्ट्रिक ग्राइंडर -01
नट/बोल्ट/वासर- 05 किग्रा
रड वुश – 40
हिरोहोंडा बाइक- 01
मोबाइल फोन -06
इन्वर्टर सेट – 02 ।