वाशिंगटन। पुलवामा आतंकी हमले और भारत द्वारा पाकिस्तान में की गयी सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से दोनों देशों के बीच सीमा पर युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है। दोनों देशों की सेनाओं के बीच सीमा पर लगातार गोलाबारी की जा रही है। ऐसे में दुनिया के कई देशों को डर है कि अगर तनाव की इन स्थितियों ने युद्ध का रूप लिया, तो यह परमाणु युद्ध का भी रूप ले सकता है। अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने इसी मुद्दे पर शुक्रवार को संपादकीय प्रकाशित किया है।
अखबार के संपादकीय में कहा गया है कि परमाणु हमले का खतरा जहां सबसे ज्यादा है, वह उत्तर कोरिया नहीं, बल्कि भारत और पाकिस्तान हैं। संपादकीय में कहा गया है कि पुलवामा हमले के बाद फिलहाल दोनों देशों के बीच तनाव शांत होता प्रतीत हो रहा है, लेकिन दोनों देशों के पास मौजूद परमाणु हथियार का मतलब है कि अकल्पनीय परिणाम हमेशा संभव है।
भारत और पाकिस्तान इस वक्त ऐसे पड़ोसी देश हैं, जिनके बीच दुनिया में सबसे ज्यादा टकराव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि दोनों देशों ने फिलहाल स्थिति को अच्छी तरह से काबू किया हुआ है। इन पड़ोसी देशों को कोई ठोस समाधान तलाशना होगा और यह तब तक संभव नहीं है, जब तक भारत और पाकिस्तान अपने मुख्य विवाद का आपसी सहमति से निपटारा नहीं कर लेते हैं। यह विवाद है कश्मीर का। इसकी वजह से दोनों देशों के बीच कटुता बढ़ती जा रही है और हर वक्त भारत-पाक के बीच भयानक टकराव की आशंका बनी रहती है। अखबार ने लिखा है कि दोनों देशों के बीच ताजा विवाद की वजह 14 फरवरी को पुलवामा में अर्द्धसैनिक बल के काफिले पर हुआ आत्मघाती हमला है।