रांची। ऑस्ट्रेलिया ने रांची के झारखंड स्टेट्स क्रिकेट एसोसिएशन अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर शुक्रवार को खेले गये वनडे में टीम इंडिया को 32 रन से हरा दिया। इसके साथ ही उसने पांच मैच की सीरीज का स्कोर 1-2 से अपने पक्ष में किया। सीरीज के दोनों वनडे भारतीय टीम ने जीते थे। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 313 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 48.2 ओवर में 281 रन पर आलआउट हो गयी। सीरीज का चौथा वनडे 10 मार्च को मोहाली में खेला जायेगा।
इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है। इस मौके पर बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी भी टॉस के दौरान मौजूद रहीं।
वनडे में विराट ने 4000 रन पूरे किये
कोहली दुनिया के 12वें और भारत के चौथे कप्तान हैं, जिन्होंने वनडे में 4000 रन पूर किये हैं। बतौर कप्तान 66वां वनडे खेल रहे कोहली ने 27वां रन बनाने के साथ ही यह उपलब्धि अपने नाम की। उनसे पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली बतौर कप्तान 4000 वनडे रन बना चुके हैं। कप्तान के तौर पर कोहली 62 पारियों में अब तक 18 शतक और 14 अर्धशतक लगा चुके हैं।
कोहली सबसे तेज 4000 रन बनाये
विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इसके लिए 63 पारियां खेलीं। उनसे पहले दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने 77 पारियों में बतौर कप्तान 4000 रन पूरे किए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने छठी बार आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया। वे किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायडू, विजय शंकर, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्क्स स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, झाए रिचर्ड्सन, नाथन लियोन, एडम जम्पा।