अनुपम खेर यूएस से भारत आए हैं। जब वो भारत आए तो उनका एयरपोर्ट पर टेस्ट किया गया जहां पर वो नेगेटिव पाए गए है। ऐसे में वो अपनी मां से भी ​नहीं मिले है।अभिनेता अनुपम खेर पिछले काफी समय से विदेश में थे हालांकि अब वो भारत आ चुके है। लेकिन भारत आते ही उन्होंने अपने परिवार से दूरी बनाई हुई है। आपको बतादें कि इस वक्त देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। ये बीमारी हर तरफ काफी तेजी से फैल रही है। यही कारण है कि अभिनेता अनुपम खेर ने भी विदेश से लौटते वक्त अपनी मां से मिलने की बजाए वीडियो कॉल से बात की। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से अनुपम खेर अपने अगले शो की शूटिंग यूएस में कर रहे थे। लेकिन अब शूटिंग बंद होने के बाद वो भारत आ गए है अनुपम शुक्रवार को भारत आए । उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि भारत आते ही उन्होंने एयरपोर्ट पर टेस्ट करवाया और उनको क्लीन चिट दे दिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version