आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘थामा’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाका जारी है। रिलीज के महज 8 दिनों में फिल्म ने 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा छू लिया है। दूसरी तरफ हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक ड्रामा ‘एक दीवाने की दीवानियत’ भी धीरे-धीरे अपनी मोहब्बत की कमाई का सिक्का जमाती दिख रही है और रोज की कमाई में ‘थामा’ को कड़ी चुनौती दे रही है।
‘थामा’ की सेंचुरी
मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की इस फिल्म ने वीकडेज में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 8वें दिन फिल्म ने 5.50 करोड़ रुपये की कमाई की। कुल कमाई अब 101.10 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। बॉक्स ऑफिस की रफ्तार यूं ही बनी रही तो यह फिल्म जल्द ही 150 करोड़ क्लब में शामिल होती नजर आएगी।
‘एक दीवाने की दीवानियत’ का दमदार सफर
30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ न सिर्फ अपना खर्च निकाल चुकी है, बल्कि हिट फिल्मों की कतार में भी शामिल हो गई है। 8वें दिन का कलेक्शन लगभग 4.35 करोड़ रुपये रहा। इस तरह कुल कमाई 49.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। दिलचस्प ट्विस्ट यह है कि रोजाना के कलेक्शन में यह फिल्म ‘थामा’ को लगभग बराबरी की टक्कर देते हुए आगे बढ़ रही है। दोनों फिल्मों ने मिलकर बॉक्स ऑफिस को दीवाना बना रखा है। दर्शकों की तालियां सुनाई दे रही हैं और काउंटर पर नोटों की बरसात सी हो रही है।

