कोरोना वायरस के चलते भारत की एविएशन सेक्टर को रोजाना 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की चपत लग रही है।
गो एयर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ( सीईओ ) विनय दूबे ने बुधवार को कहा है कि कोरोना वायरस महामारी ने विमानन क्षेत्र के राजस्व पर भारी असर डाला है और इसलिए गो एयर के सभी कर्मचारियों के मार्च के वेतन में कटौती की जाएगी। ऐसे लागत में कटौती करेगी कंपनी
गो एयर ने पहले ही लागत में कटौती के कुछ उपाय किए हैं। इन उपायों में पायलटों की छुट्टी करना, कर्मचारियों को क्रमिक रूप से अवैतनिक अवकाश पर जाने के लिए कहना और शीर्ष नेतृत्व के वेतन में 50 फीसदी तक कटौती का फैसला शामिल है।
इससे पहले एयर इंडिया ने एक बयान में कहा था कि कोरोनो वायरस के मद्देनजर, हम मार्च 2020 से अगले तीन महीने तक की अवधि के लिए केबिन क्रू को छोड़कर सभी कर्मचारियों को मिलने वाले भत्तों में 10 फीसदी की कटौती करने जा रहे हैं। इससे पहले खबर थी कि सरकारी कंपनी एयर इंडिया और निजी क्षेत्र की इंडिगो अपने कर्मचारियों के वेतन में 5 से 25 फीसदी तक कटौती कर सकती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version