रूस के के सुदूर-पूर्व इलाके कुरिल आइलैंड में बुधवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 7.5 दर्ज की गई है. फिलहाल, भूकंप की वजह से किसी तरह से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. स्थानीय समय के अनुसार बुधवार दोपहर पूरे क्षेत्र में तीव्र झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र धरती से 56.7 किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया है.
अमेरिका के नेशनल सुनामी वॉर्निंग सेंटर स्थिति का जायजा ले रहा है, क्योंकि कैलिफॉर्निया को सूनामी खतरा हो सकता है. कुरिल एक छोटी सी बस्ती है, जिसकी जनसंख्या 2500 के आसपास है.