वॉशिंगटन: कोरोना का खौफ दुनियाभर के आमलोगों को ही नहीं बल्कि अमेरिका के राष्ट्रपति तक को सता रहा है। ट्रंप ने खुद इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस की वजह से एतिहात के तौर पर उन्होंने हफ्तों से अपना चेहरा नहीं हुआ है और वह ऐसा करना मिस कर रहे हैं। वाइट हाउस में हुई एक बैठक के दौरान ट्रंप के हवाले से यह बात सामने आई है। ट्रंप ने कहा, ‘मैंने हफ्तों से, हफ्तों से अपना चेहरा नहीं छुआ है। मैं ऐसा करना मिस कर रहा हूं।’

हालांकि, राष्ट्रपति ट्रंप के इस बयान के बाद ट्विटर यूजर्स ऐक्टिव हो गए और उन्होंने तुरंत पिछले कुछ हफ्तों के दौरान ली गई राष्ट्रपति की तस्वीरें पोस्ट की। इसमें वाइट हाउस की बैठकों के दौरान वह अपने हाथ से अपनी ठोड़ी को आराम देते दिखाई दे रहे हैं। अन्य में वह अपने चेहरे को छूते नजर आ रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version