पेइचिंग: चीन में अब कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आ रही है। बुधवार को संक्रमण के चलते 11 लोगों की मौत के साथ ही चीन में यह आंकड़ा 3,169 तक पहुंच गया। हालांकि, कोरोना वायरस से सवार्धिक प्रभावित वुहान में पहली बार संक्रमण का आंकड़ा आठ नए मामलों के साथ गिरकर एकल संख्या में पहुंच गया। वहीं, ‘कोविड-19 के बाहर से आए मामलों में उछाल देखने को मिला है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य समिति ने बृहस्पतिवार को कहा कि चीन की मुख्यभूमि पर बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 15 नए मामले सामने आए जबकि 11 लोगों की मौत हो गई। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, विदेशों से आए लोगों में कोविड-19 के कुल मामलों में बढ़ोतरी हुई है, जोकि बुधवार को बढ़कर 85 तक पहुंच गए।
एजेंसी के मुताबिक, नए मामलों में 10 लोगों की मौत हुबेई प्रांत और इसकी राजधानी वुहान में जबकि एक मौत शांक्सी प्रांत में हुई। बताया गया कि हुबेई प्रांत और वुहान में बुधवार को आठ नए मामलों के साथ पहली बार एक दिन में सबसे कम संक्रमण के मामले दर्ज किए गए, जहां करीब पांच करोड़ लोग अब भी बंदी झेल रहे हैं।