‘सेल्फी मैंने लेली आज’ जैसे गानों से चर्चित हुई ढिंचैक पूजा एक बार फिर से सोशल मीडिया पर फिर छाई हुई है। ढिंचैक पूजा लंबे समय बाद अपना नया गाना लेकर आई है जिस पर लोगों ने रिएक्शन भी जबरदस्त रहे। दरअसल इस बार पूजा कोरोना वायरस के ऊपर गाना लेकर आई है। यूट्यूब पर ढिंचैक पूजा का होगा ना कोरोना’ रिलीज हुआ। इस गाने में पूजा ने लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बताए हैं साथ ही वो लोगों को जागरुक कर रही है।
लोगों ने पूजा का कोरोना गाना सुनकर अपना सिर पकड़ लिया। लोगों ने गाने पर रिएक्शन देते हुए कहा कि यह गाना सुनकर तो कोरोना भी अपनी बची सेल्फ रिस्पेक्ट खो देगा और भारत से भाग जाएगा। किसी ने लिखा कि इस गाने को सुनकर अब 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में जाना होगा। एक अन्य ने लिखा कि कोरोना के साथ नई बीमारी भी फैल रही है इससे भी बचके।