गरीबों का कामकाज बंद होने के कारण काफी नुकसान हो रहा है. इसलिए मनोहरलाल खट्टर सरकार ऐसे लोगों के सहयोग के लिए आगे आई है. सरकार बीपीएल परिवारों को हर महीने सरकार 4500 रुपये देगी. इसके अलावा ऐसे लोगों को अप्रैल महीने का राशन फ्री दिया जाएगा.
सरकार ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड बनाया है. सीएम ने अपने निजी खाते से इसमें 5 लाख रुपये दिए हैं. विधायक एक महीने का वेतन देंगे. आईएएस अधिकारी एक महीने के वेतन का 20वां हिस्सा दान करेंगे. इसके अलावा ग्रुप-डी कर्मियों को छोड़कर बाकी कर्मचारियों से 10 प्रतिशत वेतन दान देने की अपील की गई है. बिजली, पानी, सीवरेज बिल जिन्हें 15 मार्च तक जमा करना था अब उन्हें बगैर सरचार्ज 30 अप्रैल तक का वक्त दिया गया है.
इसके अलावा रिक्शा चालकों, स्ट्रीट वेंडर्स और दिहाड़ी मजदूरों को जिलों में डीसी के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, उन्हें भी 4500 रुपये हर महीने मिलेंगे. मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने बताया कि किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज तैयार हो रहा है, इसकी घोषणा 28 मार्च से पहले घोषणा होगी. मुख्यमंत्री (Chief Minister) परिवार समृद्धि योजना में रजिस्टर्ड 12.38 लाख लोगों को 31 मार्च तक 2 हजार रुपये का सहयोग सीधे उनके बैंक (Bank) अकाउंट में पहुंच जाएगा. 4000 पहले मिल चुके हैं. सीएम ने बताया कि कोरोना आपदा के दौरान घर चलाने के लिए रजिस्टर्ड कंस्ट्रक्शन श्रमिकों को हर महीने 4500 रुपये मिलेंगे. सीएम ने कहा कि कोरोना से जंग लडऩे वालों में से यदि कोई संक्रमित होता है तो इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी.