‘गेम्स ऑफ़ थ्रोन्स’ जैसे मशहूर शो में काम कर चुकी एक्ट्रेस इंदिरा वर्मा भी इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो गई हैं. इस बात की जानकारी इंदिरा ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए दी है. इंदिरा ने ‘गेम ऑफ़ थ्रोन्स’ में Ellaria Sand का किरदार निभाया था
इंदिरा के वर्कफ़्रंट की बात करें तो वो हॉलीवुड की मशहूर फ़िल्म ‘एक्सोडस: गॉड्स एंड किंग्स’, ‘कामसूत्र: ए टेल ऑफ लव’ में नज़र आ चुकी हैं. इंदिरा 2004 में रिलीज़ हुई एश्वर्या राय बच्चन की फ़िल्म ‘ब्राइड एंड प्रेजुडाइस’ में भी काम कर चुकी हैं.
बता दें कि हॉलीवुड के कई एक्टर्स कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं. ऑस्कर विनिंग एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन, ‘फ़ास्ट एंड फ्यूरियस’ एक्टर इदरिस एल्बा और जेम्स बॉन्ड गर्ल ओल्गा कुरीलेन्को कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.