भारत ने अपने यहां आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी है। केंद्र सरकार ने वीरवार को ऐलान किया है कि 22 मार्च से एक सप्ताह तक अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों को उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से कुछ देर पहले ही केंद्र सरकार ने यह ऐलान कर दिया है। वहीं इससे पहले स्पाइसजेट ने घोषणा की थी कि वह कोरोना वायरस महामारी के चलते आगामी शनिवार से अप्रैल अंत तक अपनी ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन रद्द करने जा रहा है। हालांकि स्थिति सामान्य होने पर निलंबित उड़ानों को फिर से शुरू किया जा सकता है।
एयर इंडिया ने भी इटली जाने वाली फ्लाइट 15 से 25 मार्च और दक्षिण कोरिया की उड़ान 14 से 28 मार्च तक के लिए निरस्त कर दी हैं। इसी तरह दिल्ली-दुबई, दिल्ली-टोक्यो, मैड्रिड, पेरिस, फ्रैंकफर्ट, तेलअवीव जाने वाली फ्लाइटों की संख्या में भी कटौती कर दी गई है।