जमशेदपुर के एक कॉलेज में पढ़ने वाले दो छात्रों ने ऑनलाइन कोरोना गेम बनाया है. जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (जमशेदपुर) में एमबीए के छात्र अकरम खान और अनुश्री वारडे ने ‘भाग कोरोना डॉट कॉम’ के नाम से यह गेम बनाया है. इस गेम में आप कोरोना के वायरस को खत्म करते हैं, लेकिन जैसे ही वायरस आपके वार से बचता है तो आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज आता है. मैसेज में बताया जाता है कि अगर आपने ऐसा किया होता तो यह वायरस आपसे नहीं बचता. यह गेम तीन स्टेज का है. . लॉकडाउन के हालात में अगर आप बोर हो रहे हैं तो इस गेम को खेल सकते हैं.
छात्रा अनुश्री वारडे का कहना है कि जब आप गेम खेलते हैं और आपके वार से वायरस बच जाता है तो ठीक उसी वक्त आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज आता है. यह अलग-अलग तरह के कई मैसेज होते हैं. किसी मैसेज में लिखा होता है कि अगर हैंडवॉश किए होते तो यह वायरस नहीं बचता. दूसरा मैसेज बताता है कि हमेशा मास्क पहनें और फेस को टच न करें.
अकरम ने बताया कि ब्राउज़र पर जाकर आप ‘भाग कोरोना’ के नाम से गेम को स्टार्ट कर सकते हैं. उसके बाद ऊपर की ओर उड़ रही चमगादड़ एक-एक कर कोरोना वायरस को ऊपर से नीचे की ओर गिराती है, लेकिन नीचे की ओर प्रतीकात्मक रूप में पीएम नरेन्द्र मोदी को दिखाया गया है. जैसे ही वायरस नीचे की आने की कोशिश करता है तो एक बुलेट निकलती है और निशाने पर जाकर वायरस को खत्म कर देती है. जैसे-जैसे आप एक-एक वायरस को मारते जाते हैं, आपके गेम की स्टेज भी बदलती रहती है.