रांची। विधानसभाध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने गुरुवार को सदन में कहा कि नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर विधिक राय लेने के बाद ही कोई निर्णय लेंगे। सदन पर जो आक्षेप लग रहा है, वह मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है। इसकी गंभीरता को समझिए। विधिक राय लेने के बाद इस पर निर्णय होगा। दूध का दूध और पानी का पानी होगा। बाद में उन्होंने मीडिया से कहा कि बाबूलाल मरांडी ने सदन की कार्यवाही में बाधा नहीं डालने का आश्वासन देकर अच्छी परिपाटी की शुरुआत की है।
Previous Articleहर सुबह प्रार्थना करता हूं कि मेरे घर का कोई बच्चा जेपीएससी की परीक्षा पास न करे : हेमंत
Next Article झारखंड के साथ नाइंसाफी है डीवीसी का एक्शन