प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1.5 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा कर सकते हैं। उन्होंने ये फैसला कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन झेल रहे देश को संकट से उबारने के लिए लिया
हालांकि केंद्र सरकार ने अभी तक इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय, वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक के बीच इसे लेकर चर्चा चल रही है। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक आर्थिक राहत की योजना 2.3 लाख करोड़ तक हो सकती है, लेकिन अंतिम संख्या को लेकर चर्चा अभी जारी है। इस हफ्ते के अंत तक राहत पैकेज की घोषणा की जा सकती है और 10 करोड़ लोगों के खाते में सीधे राशि डाली जा सकती है। यह राहत गरीब वर्ग और उन लोगों को दी जाएगी, जो लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। भारत में अब तक कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 606 तक पहुंच चुकी है जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है। खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए 21 दिन तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version