पश्चिम बंगाल सरकार ने 15 अप्रैल तक राज्य भर के 10 लाख सरकारी मेडिकल स्टाफ को 5-5 लाख रुपये का बीमा देने की घोषणा की है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य भर के सरकारी कर्मचारी को बेहतरीन तोहफा दिया है
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को ऐलान किया था कि राज्य सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिये 200 करोड़ रुपये का कोष बनाएगी।

मुख्यमंत्री ने सभी सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद रखने का भी निर्देश दिया है। ममता ने कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न हालात की समीक्षा के बाद कहा, ”बंगाल में लगभग 3.24 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है और उनमें से 5,590 लोगों पर करीबी नजर रखी जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version