भारत समेत दुनिया के कई देशों में इस वक़्त लॉकडाउन चल रहा है। किसी भी कारण से भीड़ लगाने और आयोजन करने की सख़्त मनाही है.
ऐसे में सवाल है कि शादियां कैसे हों? क्योंकि आमतौर पर शादियों के लिए आयोजन करने और अपने सगे-संबंधियों को बुलाने का प्रचलन है.
हाल ही में शादी की एक चर्चित ख़बर सिंगापुर से आयी थी जिसमें दंपति ने वीडिओ कॉल के ज़रिए शादी की. क्योंकि वे कुछ दिनों पहले ही चीन के वुहान से लौटे थे और इसलिए मेहमान उनके साथ शादी समारोह में शरीक होना नहीं चाहते थे.
लेकिन इससे भी अनोखी शादी बिहार में हुई है. जिसमें पटना के फ़ुलवारी शरीफ़ में दुल्हन बनीं सदब नसरीन ने उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद में दूल्हे बने बैठे दानिश रज़ा के साथ ऑनलाइन शादी की.

सदब के पिता सलाउद्दीन ने बीबीसी को बताया, “शादी की तारीख़ 24 मार्च तय थी. कोरोना वायरस के कारण सब जगह लॉकडाउन चल रहा है, ऐसे में बारात आ नहीं सकती थी और आयोजन करके शादी कराना संभव नहीं था. क्योंकि ऐसे में भीड़ जुटने का ख़तरा था. इसलिए हमनें तय किया कि ऑनलाइन ही सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाए.”

सलाउद्दीन के अनुसार ऑनलाइन शादी कराने के लिए बस उन्हें बाहर से मौलवी को घर लेकर आना पड़ा. उनके अलावा सभी घर के सदस्य ही मौजूद थे.

पटना के मौलाना अज़हर इमाम ऐसी शादियों को लेकर यह कहते हैं कि भारत में यह मुसलमानों में शादियों का सीज़न है इसलिए ऐसी शादियां आगे और भी होंगी क्योंकि पूरे भारत में अगले 21 दिनों तक लॉकडाउन की घोषणा है.

बिहार में एक और ऐसी ही शादी की ख़बर है जो कैमूर जिले में 25 मार्च को हुई. इसमें भी बारात को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) से आना था. लेकिन लॉकडाउन के कारण परिजनों ने फैसला किया कि निकाह की सारी रस्में ऑनलाइन वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही संपन्न होंगी.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version