देश भर में जारी लॉकडाउन के बीच सोमवार से सभी बैंकों का कामकाज सामान्य हो जाएगा. महीने के अंतिम दिन चल रहे हैं और यह समय ज्यादातर लोगों की सैलरी और पेंशन आने का होता है. ऐसे में बैंकों की शाखाओं पर दबाव बढ़ने के आसार के थे. इसलिए सरकार ने बैंकों में कामकाज को सामान्य बनाने के लिए एक अडवाइजरी जारी की है.

वित्त सेवा विभाग (DFS) ने बैंकों से कहा है कि वे अपने सभी माध्यमों को चालू रखें और लॉकडाउन के दौरान भी सभी ब्रांचों में नियमित कामकाज की व्यवस्था बनाएं. बैंक खुलने के इस निर्देश से अब लोगों को अपने वित्तीय लेन-देन में किसी तरह की समस्याओं से नहीं जूझना होगा. हालांकि लॉकडाउन के दौरान बैंकों की शाखाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगी
भारत सरकार ने कोरोना वायरस से उपजी चुनौतियों से निपटने के लिए निम्न आय वर्ग के लोगों की मदद के लिए 1.7 लाख करोड़ का सहायता पैकेज देने का ऐलान किया था. मदद का यह पैसा तुरंत ही इन लोगों के बैंक खातों में आना शुरू हो जाएगा. ऐसे में बैंक खुलने से ये लोग अपने पैसे का सही वक्त पर इस्तेमाल कर पाएंगे.
इस दौरान बैंकिंग की जरूरी सेवाएं जैसे- कैश जमा करना और निकालना, चेक क्लियरिंग, सरकारी लेन-देन और एटीएम सेवाएं आदि जारी रहेंगी.
इस अडवाइजरी में बैंकों को यह भी निर्देश दिए गए हैं लॉकडाउन के दौरान वे अपनी शाखाओं में सीमित स्टाफ को ही कामकाज के लिए बुलाएं और उनके लिए इन हालात में जरूरी न्यूनतम आवश्यक सेवाओं का भी प्रबंध किया जाए.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version