कोरोनावायरस की वजह से लॉकडाउन का असर मजदूरों और गरीबों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है।
जमशेदपुर के रहने वाले समपन सिंह गरीब मज़दूरों और उनके परिवारों की मदद कर रहे है। वह उन्हें खाना खिला रहे हैं और उन्मे मास्क, राशन का भी वितरण कर रहे है।

समपन सिंह का कहना है की अभी तक उन्होंने अपने फ़ेस्बुक पेज के जरिए 10 हज़ार रुपए इकठा कर लिये है उनका यह भी कहना है की हो सकता है यह फंड काफी ना हो कोरोनावायरस के खिलाफ जंग के लिए, लेकिन अगर हम सब मिलकर अपने हिसाब से दान करेंगे, तो यह कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अहम साबित हो सकता है।

ऐसे सचे युवा समाज के सामने मिसाल प्रस्तुत कर रहे हैं।
ऐसे युवा जो अपनी सोच, काम और कुछ अलग कर एक नई दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उनकी इस पहल से काफ़ी गरीब लोगों की मदद हो रही है|

समपन सिंह ने उधारन देते हुए कहा की जो भारतीय रेल की सुविधा कारगिल युध और चाइना युध में बंद नहीं हुई पर इस वाइरस के चलते रेल सुविधाए भी ठप है लोग इस्स वाइरस कि गंभीरता समझे और कृपया घर में रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version