महामारी की वजह से अबतक दुनियाभर में 21 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, भारत में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 600 के पार पहुंच गया है और अबतक 13 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है. आज यानी गुरुवार को लॉकडाउन का दूसरा दिन है.

भारत में अबतक कोरोना के 649 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 43 लोग ठीक हो चुके हैं और अबतक 13 लोगों की मौत हो गई है. उत्तर प्रदेश में कोरोना के अब कुल 42 केस सामने आ चुके हैं.
यूपी की राजधानी लखनऊ में चार और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें एक 21 साल की महिला शामिल है. इस महिला के पैरंट्स कुछ दिन पहले पॉजिटिव पाए गए थे. इसके अलावा 33 साल की महिला और 39 साल के एक शख्स को पॉजिटिव पाया गया है.
कोरोनावायरस से लड़ने के लिए केंद्र सरकार की सभी विभाग कुछ न कुछ योजनाएं सामने लेकर आ रही हैं. ऐसे में अब खबर है कि भारतीय रेल कोरोनावायरस संक्रमितों को आइसोलेशन में रखने के लिए यात्री डिब्बों और केबिन को देने पर विचार कर रहा है.
ध्यान रहे कि भारतीय रेलवे रोजाना 13,523 यात्री रेलगाड़ियों का परिचालन करता है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते सभी यात्री सेवाएं 14 अप्रैल रद्द है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल आज फिर मीटिंग करेंगे. इसके बाद केजरीवाल प्रेस ब्रीफिंग करेंगे.
जम्मू एवं कश्मीर में कोरोनावायरस के चलते पहली मौत का मामला सामने आया है. श्रीनगर के एक अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित मरीज ने गुरुवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
डॉक्टरों ने कहा कि श्रीनगर शहर में छाती रोग अस्पताल में इलाज कर रहे कोरोनावायरस से संक्रमित 65 वर्षीय मरीज की मौत हो गई.
तमिलनाडु में कोरोनावायरस संक्रमण के तीन नए मामलों की पुष्टि होने के बाद राज्य में अब तक कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है.
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर ने कहा कि राज्य में संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 18, 63 और 66 वर्ष के तीन पुरुष शामिल हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version