वॉशिंगटन: चीन से फैले घातक कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अमेरिका ने कड़े फैसले लेने की तैयारी कर ली है। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इस खतरनाक वायरस से बचाव के लिए यूरोप पर नए यात्रा प्रतिबंधों की घोषणा की है। ट्रंप ने टीवी पर अपने संबोधन में कहा कि यूरोप की सभी यात्रा अगले 30 दिनों के लिए निलंबित कर दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि ‘मजबूत लेकिन आवश्यक’ प्रतिबंध ब्रिटेन पर लागू नहीं होंगे, जहां अभी तक इस वायरस के 460 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।