रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष द्वारा किए जा रहे हंगामे को असंवैधानिक करार दिया। उन्होंने सदन में कहा कि विपक्ष की ओर से जो विरोध किया जा रहा है, वह सरकार के विरुद्ध नहीं है। स्पीकर के विशेषाधिकार के विरुद्ध जाता है।
सदन के बाहर हेमंत सोरेन ने कहा कि बजट सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष की भूमिका न्यायोचित नहीं है। हालांकि विपक्ष का यह रवैया चुनाव हारने के बाद से ही दिख रहा है। वह विधानसभा चुनाव परिणाम से अभी तक ऊपर नहीं पाया है। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष अपने पांच साल के करतूतों को सुनने को तैयार नहीं है। उसने अच्छा-बुरा क्या किया, इसे जानने को तैयार नहीं है।