कलकत्ता हाईकोर्ट में एक वकील के जज के साथ दुर्व्यवहार करने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि एक मामले में वकील के पक्ष में फैसला नहीं आने से वह परेशान हो गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वकील ने जज से कहा – ‘भगवान करे आपको कोरोना हो जाए. आपका करियर बर्बाद हो जाए’. इसे जज दीपांकर दत्ता की पीठ ने कोर्ट की अवमानना माना है.
इसके बाद जज की तरफ से वकील को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में कहा गया है -‘न तो मुझे अपने भविष्य की चिंता है और न ही कोरोना का डर. कोर्ट की गरिमा मेरे लिए सर्वोपरि है. आपने उस गरिमा का हनन किया है. इसलिए आप आपराधिक अवमानना के प्रथम दृष्टत्या आरोपी हैं’.
वहीं, अब इस मामले की सुनवाई कोर्ट की गर्मियों की छुट्टी के बाद होगी. बताया जा रहा है कि सुनवाई के दौरान जज आदेश लिखवाने लगे. यह देखकर वकील को लगा कि अब उसे बोलने का मौका नहीं दिया जाएगा. इसी बात पर वह अपना आपा खो बैठा. उसने पहले टेबल को धक्का दिया और फिर चिल्लाने लगा.
इस दौरान कई बार जज ने वकील को रोकने की कोशिश की. कई बार जज ने समझाया कि आप पर अवमानना की कार्रवाई की जा सकती है. लेकिन, वकील नहीं माना. इसके बाद कोर्ट की तरफ से वकील को अवमानना का नोटिस भेजा गया.