सोमवार रात सलमान के भतीजे अब्दुल्ला ख़ान का निधन हो गया. इस बात की जानकारी सलमान ने सोशल मीडिया पर दी.
सलमान ने अब्दुल्ला के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए कहा, “तुम्हें हमेशा प्यार करते रहेंगे.”
अब्दुल्ला का निधन मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुआ है. हालांकि अभी तक उनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. कहा जा रहा है कि वो डयबिटीज़ की समस्या से पीड़ित थे.
सलमान के अलावा एक्ट्रेस डेजी शाह, ज़रीन ख़ान और एजाज़ ख़ान ने भी अब्दुल्ला के निधन पर शोक जताया है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट किया है. डेज़ी ने अब्दुल्ला की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मेरे बेस्ट फ्रेंड, तुम्हें हमेशा प्यार करूंगी.
वहीं ज़रीन ख़ान ने अब्दुल्ला की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि हम खुदा की अमानत हैं और हमे उसी के पास वापस जाना है. एक्टर राहुल देव ने भी ट्विटर पर सलमान के पोस्ट में कमेंट करते हुए अब्दुल्ला के निधन पर दुख जताया है.