र्मजनी के हेसे राज्य के वित्त मंत्री थॉमस शाएफर ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली है। सूत्रों के मुताबिक, उनका शव रेल के पटरी के पास पड़ा हुआ मिला है, जिससे यह कयास लगाए जा रहा है कि उन्होंने रेल की पटरी के सामने आकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना के कहर के चलते हेसे राज्य सहित पूरे जर्मनी की अर्थव्यवस्था को आर्थिक तौर पर खासा नुकसान का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते वे बतौर वित्त मंत्री काफी तनावग्रस्त चल रहे थे, जिसके बाद कथित तौर पर अब उन्होंने यह भयावह कदम अख्तियार किया है। सूत्रों के मुताबिक, उनका शव शनिवार को रेल की पटरी के पास मिला।
यहां पर हम आपको बताते चले कि 54 वर्षीय थॉमस शाएफर का शव रेल पटरी के पास मिला है। वीसबैडेन अभियोजक के कार्यालय ने मंत्री द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई है। हेसे के मुख्यमंत्री वॉल्कर बॉफियर ने एक बयान में कहा, ‘हम स्तब्ध हैं. हमें विश्वास नहीं हो रहा और हम अत्यंत दुखी हैं। बता दें कि थॉमस जर्मनी के हेसे राज्य के वित्त मंत्री थे। वित्त मंत्री का आत्महत्या की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है।
Previous Articleरद्द किया गया आईपीएल 2020, अगले साल नहीं होगी कोई बड़ी निलामी
Next Article देश में 21 दिनों से ज्यादा नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन
Related Posts
Add A Comment