मोहेंजो दारो के जरिये पूजा हेगड़े ने बॉलीवुड में कदम रखा था। रितिक रोशन जैसा सितारा भी इस फिल्म में था। फिल्म खराब बनी थी इसलिए फ्लॉप रही, लेकिन पूजा ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

इसके बाद पूजा के हाथ हाउसफुल 4 जैसी सफल फिल्म लगी। एक तेलुगु फिल्म भी हिट रही। अब पूजा को जैसे सितारे के साथ फिल्म करने का मौका मिला है।

कभी ईद कभी दिवाली में वे सलमान खान की हीरोइन हैं। इस फिल्म को करने के बदले में पूजा ने अच्छी खासी फीस वसूली है। सूत्रों के अनुसार पूजा को हाउसफुल 4 को करने के बदले में जो फीस मिली थी उससे 4 गुना फीस कभी ईद कभी दिवाली की मिली है। पूजा ने यह डिमांड की और फिल्म के निर्माता को इस पर आपत्ति नहीं थी। फौरन मांग मान ली गई।

सलमान इस समय नई हीरोइनों के साथ काम करने को प्राथमिकता दे रहे हैं। राधे में वे दिशा पाटनी के साथ और कभी ईद कभी दिवाली में पूजा हेगड़े के साथ अभिनय कर रहे हैं। दोनों ही हीरोइनों की उम्र सलमान से बहुत कम है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version